हम राष्ट्रवाद और विकास को अलग-अलग नहीं मानते, दोनों एक दूसरे के पूरक: भूपेन्द्र यादव

we-do-not-consider-nationalism-and-development-separately-both-complement-each-other-bhupendra-yadav
[email protected] । Oct 11 2019 2:02PM

महाराष्ट्र में भाजपा..शिवसेना गठबंधन की संभावना के संबंध में भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र की जनता भाजपा..शिवसेना गठबंधन को पूरा समर्थन देगी और वह तीन चौथाई सीटों पर जीत हासिल कर सकेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में प्रदेश में भाजपा ने स्थायी सरकार देते हुए राज्य के विकास के साथ सभी वर्गो के विकास के लिये बेहतरीन काम किया है।

नयी दिल्ली। विधानसभा चुनाव में विकास एवं स्थानीय मुद्दों को नजरंदाज करने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है और उनकी पार्टी राष्ट्रवाद एवं विकास को एक दूसरे का पूरक मानती है। यादव ने कहा, ‘‘ विपक्ष के आरोपों को जनता ने पिछले लोकसभा चुनाव में खारिज कर दिया था और इन विधानसभा चुनाव में भी नकार देगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम राष्ट्रवाद और विकास को अलग अलग नहीं मानते। ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। ’’ गौरतलब है कि कांग्रेस सहित विपक्षी दल भाजपा नीत सरकार पर चुनाव में बालाकोट, अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों को उठाकर बेरोजगारी एवं स्थानीय मुद्दे से ध्यान बांटने का आरोप लगाते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: NCP-कांग्रेस गठबंधन पर बरसे शाह, कहा- परिवारवादी पार्टियां महाराष्ट्र का विकास नहीं कर सकती

महाराष्ट्र में भाजपा..शिवसेना गठबंधन की संभावना के संबंध में भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र की जनता भाजपा..शिवसेना गठबंधन को पूरा समर्थन देगी और वह तीन चौथाई सीटों पर जीत हासिल कर सकेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में प्रदेश में भाजपा ने स्थायी सरकार देते हुए राज्य के विकास के साथ सभी वर्गो के विकास के लिये बेहतरीन काम किया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से भाजपा 150 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि छोटे सहयोगी दलों के लिए 14 सीटें छोड़ी गई हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव दोनों दलों ने अलग-अलग लड़ा था। 2014 में भाजपा को 122 जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिलीं। पूर्ण बहुमत से 20 सीट दूर रहने की वजह से भाजपा ने शिवसेना की मदद से सरकार बनाई। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग गठबंधन में भाजपा, शिवसेना, आरपीआई (ए), आरएसपी और रैयत क्रांति पार्टी जैसे दल शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़