आप के आरोपों को अमरिन्दर सिंह ने किया खारिज, बोले- हमारे पास पूर्ण बहुमत है
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा कि जब राज्य की विधानसभा में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है तो वह विपक्ष के विधायकों को क्यों खरीदेगी।
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने रविवार को आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया कि कांग्रेस में शामिल होने के लिये विपक्षी विधायकों को धन और ऊंचे पदों की पेशकश की जा रही है। अमरिन्दर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी राज्य में समर्थन जुटाने में विफलता की वजह से कुंठित है और नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब राज्य की विधानसभा में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है तो वह विपक्ष के विधायकों को क्यों खरीदेगी।
इसे भी पढ़ें: अमरिन्दर सिंह ने बेरोजगारी के मुद्दे पर PM और भाजपा पर निशाना साधा
उन्होंने कहा कि ये आप द्वारा समर्थन जुटाने में नाकाम रहने और पंजाब में पार्टी को बचाये रखने में नाकामी की कुंठा है। उन्होंने कहा कि आप पंजाब में अपनी जमीन खो चुकी है और खुद को एक गंभीर पार्टी दिखाने की जुगत में हर प्रकार की नौटंकी और षडयंत्रों में लिप्त है।
अन्य न्यूज़