राकेश टिकैत ने सरकार को कानून वापस लेने के लिए दिया 2 अक्टूबर तक का समय

Rakesh Tikait

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार 2 अक्टूबर तक कृषि कानूनों को वापस लें नहीं तो हम आगे की योजना बनाएंगे और फिर हम सरकार से बातचीत नहीं करेंगे।

नयी दिल्ली। केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर करीब डेढ़ महीने से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कृषि क़ानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा। हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और पूरे देश में आंदोलन होगा। इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने सरकार को कानून वापस लेने के लिए 2 अक्टूबर तक का समय भी दिया है। 

इसे भी पढ़ें: चक्का जाम अपडेट: पंजाब और हरियाणा में किसानों सड़कें अवरुद्ध कीं 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार 2 अक्टूबर तक कृषि कानूनों को वापस लें नहीं तो हम आगे की योजना बनाएंगे और फिर हम सरकार से बातचीत नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि किसानों ने कृषि कानूनों को विरोध में तीन घंटे का चक्का जाम किया था। जिसकी वजह से हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों की सड़कें अवरुद्ध रहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़