हम आशा करते हैं उपराज्यपाल कमीशन का उसके उद्देश्य के अनुरूप विशेषज्ञ के साथ पुनर्गठन करेंगे - वीरेन्द्र सचदेव

Virendra Sachdeva
प्रतिरूप फोटो
sachdevavirendra

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की यह खेदपूर्ण है की अरविंद केजरीवाल सरकार ने विकास कार्यों के माध्यम बनने योग्य दिल्ली डायलॉग डेवलपमेंट कमीशन का राजनीतिक साथियों के आर्थिक उत्थान के लिए दुरुपयोग किया और एक अच्छे लिखित उद्देश्यों से बनाये गये कमीशन को उसके संस्थापन से ही विवादों में फंसा डाला।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा दिल्ली डायलॉग डेवलपमेंट कमीशन को अस्थाई रूप से भंग किये जाने का स्वागत किया है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की यह खेदपूर्ण है की अरविंद केजरीवाल सरकार ने विकास कार्यों के माध्यम बनने योग्य दिल्ली डायलॉग डेवलपमेंट कमीशन का राजनीतिक साथियों के आर्थिक उत्थान के लिए दुरुपयोग किया और एक अच्छे लिखित उद्देश्यों से बनाये गये कमीशन को उसके संस्थापन से ही विवादों में फंसा डाला।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल सरकार के द्वारा दिल्ली के विकास में एवं प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से दिल्ली डायलॉग डेवलपमेंट कमीशन के स्थापना की घोषणा की थी और इसमे अपने अपने कार्य क्षेत्र के विशेषज्ञों की नियुक्ति की जानी थी पर अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा डायलॉग कमीशन को आम आदमी पार्टी के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के स्थाई स्थाई करने का माध्यम डाला।

कमीशन के पहले अध्यक्ष आशीष खेतान की तरह ही दूसरे अध्यक्ष जैस्मीन शाह भी विवादों मैं घिरे रहे।

यह कहना अतिशयोक्तिपूर्ण ना होगा की केजरीवाल ने विशेषज्ञों के नाम पर  अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने का खेल किया और उसी के उदाहरण हैं आशीष खेतान एवं जैस्मीन शाह। 

इसी तरह आज बर्खास्त तीन सदस्यों को गत 3 वर्ष में बिना किसी विशेष योग्यता के करोड़ों रुपये वेतन के साथ भत्ते भी बांट दिए गये।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्लीवाले आशा करते हैं की उपराज्यपाल दिल्ली डायलॉग डेवलपमेंट कमीशन का उसके उद्देश्य के अनुरूप विशेषज्ञ के साथ शीघ्र पुनर्गठन करेंगे।

बेहतर होगा आम आदमी पार्टी सरकार इस पर नया विवाद करने की जगह उपराज्यपाल से बात कर सहयोग करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़