Pegasus हैकिंग विवाद पर राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले- हम जानते है, वो क्या पढ़ रहे हैं

Rahul Gandhi

पीगैसस हैशटेग के साथ राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि हम जानते हैं कि वह क्या पढ़ रहे हैं, जो भी आपके फोन में है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इजराइल के पीगैसस जासूसी साफ्टवेयर के जरिए भारत के केंद्रीय मंत्रियों, पत्रकारों, विपक्ष के नेताओं समेत अन्य लोगों के मोबाइल नंबर की हैकिंग को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पीगैसस हैशटेग के साथ राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि हम जानते हैं कि वह क्या पढ़ रहे हैं, जो भी आपके फोन में है। 

इसे भी पढ़ें: जासूसी साफ्टवेयर के जरिए 300 से अधिक फोन नंबर के हैक होने की आशंका, सरकार ने खारिज किए दावे 

बता दें कि विदेशी मीडिया ने रविवार को दावा किया कि केवल सरकारी एजेंसियों को ही बेचे जाने वाले इजराइल के जासूसी साफ्टवेयर के जरिए भारत के दो केन्द्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और अधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर हो सकता है कि हैक किए गए हों।

संसद का मानसून सत्र

विदेशी मीडिया की रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में पीगैसस जासूसी मामला संसद में जोरो-शोरो से गूंजने वाला है। इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरने का काम किया। जबकि विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में चर्चा की मांग की है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़