हम गोंदिया और भंडारा में तीन सीट पर दावा करेंगे: राकांपा (एसपी) नेता Anil Deshmukh

Anil Deshmukh
प्रतिरूप फोटो
ANI

अनिल देशमुख ने कहा कि शरद पवार के नेतृत्व में उनकी पार्टी गोंदिया में तिरोरा, अर्जुनी मोरगांव और भंडारा में तुमसर विधानसभा सीट पर दावा करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि महा विकास आघाडी(एमवीए), जिसमें राकांपा (एसपी) कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं, आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा और एकनाथ शिंदे सरकार को उखाड़ फेंकेगा।

गोंदिया । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता अनिल देशमुख ने कहा कि शरद पवार के नेतृत्व में उनकी पार्टी गोंदिया में तिरोरा, अर्जुनी मोरगांव और भंडारा में तुमसर विधानसभा सीट पर दावा करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि महा विकास आघाडी(एमवीए), जिसमें राकांपा (एसपी) कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं, आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा और एकनाथ शिंदे सरकार को उखाड़ फेंकेगा। राकांपा (एसपी) कार्यकर्ताओं की एक बैठक में हिस्सा लेने आए राज्य के पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘‘हम इन तीन सीट पर दावा करेंगे क्योंकि वहां से हमारे मौजूदा विधायक हैं।’’ 

उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य मंत्री धरमराव अत्राम की बेटी भाग्यश्री अत्राम ने शरद पवार और जयंत पाटिल से मुलाकात की थी और अहेरी से अपने पिता के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छुक थीं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, देशमुख ने सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया। देशमुख ने कहा कि उनकी पार्टी उन्हें जिस सीट से कहेगी, वह वहीं से लड़ेंगे। देशमुख ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के लिए शिंदे सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि लाडकी बहिन योजना एक चुनावी हथकंडा है, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर एमवीए सत्ता में आती है तो यह योजना बंद नहीं की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़