पश्चिम बंगाल : केंद्रीय दल ने चक्रवात प्रभावित पूर्वी मेदिनीपुर जिले का दौरा किया

West Bengal

चक्रवात यास से प्रभावित पश्चिम बंगाल के इलाकों का दौरा करने गए सात सदस्यीय केंद्रीय दल ने मंगलवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले का दौरा किया, जहां स्थानीय लोगों ने दल से हर साल आने वाली ऐसी आपदाओं से बचाव के लिए स्थायी तटबंध के निर्माण का अनुरोध किया।

कोलकाता। चक्रवात यास से प्रभावित पश्चिम बंगाल के इलाकों का दौरा करने गए सात सदस्यीय केंद्रीय दल ने मंगलवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले का दौरा किया, जहां स्थानीय लोगों ने दल से हर साल आने वाली ऐसी आपदाओं से बचाव के लिए स्थायी तटबंध के निर्माण का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: सरकार किसानों के साथ कृषि विधेयकों के अलावा अन्य मुद्दों पर बात करने को तैयार: तोमर

अधिकारियों ने बताया कि अंतर मंत्रालयी दल ने दो समूहों में बंटकर चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए दीघा, संकरपुर, ताजपुर और मंदरमणि इलाकों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर दल के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की, जिन्होंने दल से स्थायी तटबंध के निर्माण का अनुरोध किया। दौरे के दूसरे दिन दल के सदस्यों ने दीघा-संकरपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ भी बैठक की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़