कोलकाता में जश्न मनाते दिखे टीएमसी समर्थक, चुनाव आयोग ने FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

ELECTION
निधि अविनाश । May 2 2021 1:32PM

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में रुझानों को ​देखते हुए कोलकाता में टीएमसी समर्थक जश्न मनाते हुए दिखे जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।खबर के मुताबिक, चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिवों को अधिकारियों पर बड़ी कारवाई करने का आदेश दिया है।

 भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को "विजय उत्सव पर तत्काल रोक लगाने" के लिए निर्देश दिए है। ईसीआई ने निर्देश देते हुए कहा है कि जिम्मेदार एसएचओ और अन्य अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में रुझानों को ​देखते हुए कोलकाता में टीएमसी समर्थक जश्न मनाते हुए दिखे जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।खबर के मुताबिक, चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिवों को अधिकारियों पर बड़ी कारवाई करने का आदेश दिया है।साथ ही चुनाव आयोग ने जश्न मनाने वाले लोगों पर FIR दर्ज करने को भी कहा है। बता दें कि संबोधित धाने के SHO को संस्पेंड करने के भी आदेश जारी कर दिए गए है। चुनाव आयोग ने कहा कि हर घटना की तुंरत रिपोर्ट दाखिल की जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़