पश्चिम बंगाल सरकार ने दी अटलजी को श्रद्धांजलि, आधे दिन का अवकाश

west-bengal-government-announces-half-day-leave
[email protected] । Aug 17 2018 11:04AM

पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। पूर्व प्रधानमंत्री का निधन कल शाम 93 साल की उम्र में हो गया था।  कल देर रात जारी की गई अधिसूचना को उद्धृत करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी उपक्रम, शहरी और स्थानीय निकाय, कार्यालय, सरकार के सहयोग से चलने वाले स्कूल और कॉलेज आज दो बजे के बाद बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल शाम दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता से दिल्ली गई थीं। 

ममता बनर्जी ने कहा कि अटलजी के काम करने का तरीका आज के दौर से बिल्कुल अलग था। जब उन्होंने पहली बार सरकार बनाई थी तो हमने भी बाहर से समर्थन दिया था। इसके साथ ही ममता ने कहा कि अटलजी के परिवार के साथ भी हमारा रिश्ता पुराना है। उनके साथ जब हमें काम करने का मौका मिला तो हमने किया। हमने 1998 में उनके साथ नहीं आए थे मगर 1999 में हम उनके साथ थे। इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आज उनके जैसा व्यक्तित्व वाला कोई भी नेता नहीं है। उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में रेलमंत्री रह चुकी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़