छोटी-मोटी घटना से नहीं समाप्त होगा लोकतंत्र, त्रिपाठी बोले- गैर जिम्मेदाराना बातें ठीक नहीं

west-bengal-governor-kesarinath-said-non-responsible-things-about-the-nation-are-not-right
[email protected] । Dec 27 2018 8:52AM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि इतने बड़े देश में एक-आध छोटी-मोटी घटना से लोकतंत्र समाप्त नहीं हो जाता। अभी हाल में एक घटना को लेकर यहां तक कहा गया कि लोक-तंत्र समाप्त हो गया है और देश में भय का वातावरण है।

लखनऊ। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने बुधवार को कहा कि कुछ लोगों द्वारा देश और राष्ट्र के प्रति गैर जिम्मेदाराना बातें करना बेहद सोचनीय है। त्रिपाठी ने अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ के तीन दिवसीय सम्मलेन के समापन के अवसर किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सवा अरब लोगों के देश में पिछले कुछ दिनों में एक-आध घटनाओं को लेकर राष्ट्र के प्रति बहुत गैर जिम्मेदराना बातें कहीं गयी जो बहुत सोचनीय हैं।

इसे भी पढ़ें : रथयात्रा को लेकर बंगाल में बवाल जारी, सुप्रीम कोर्ट पहुंची भाजपा

उन्होंने कहा कि इतने बड़े देश में एक-आध छोटी-मोटी घटना से लोकतंत्र समाप्त नहीं हो जाता। अभी हाल में एक घटना को लेकर यहां तक कहा गया कि लोक-तंत्र समाप्त हो गया है और देश में भय का वातावरण है। त्रिपाठी के इस बयान को फिल्म कलाकार नसीरुद्दीन शाह की उस अभिव्यक्ति से जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में अब डर लगने लगा है। कई जगहों पर पुलिस अफसर से ज्यादा गाय की हत्या को महत्व दिया जा रहा है। देश में जहर फैल चुका है, इस जिन्न को बोतल में बंद करना मुश्किल होगा। कानून को अपने हाथों में लेने की खुली छूट मिल गई है।

इसे भी पढ़ें : CM ममता बनर्जी ने कहा, विविधता में एकता ही है भारत की ताकत

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में लोगों को न्याय दिलाने के लिये जन-हित याचिकाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि जनहित याचिकाकर्ताओं को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि न्याय और न्यायालय की गरिमा बनी रहे। त्रिपाठी ने कहा कि अगर अधिवक्ता ही न्यायाधीश व न्यायालय के प्रति आदर का भाव नहीं रखेंगे तो न्याय व्यवस्था की प्रतिष्ठा कैसे बचेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़