बंगाल राज्य सचिवालय सोमवार और मंगलवार को रहेगा बंद, घर से काम करेंगे सभी अधिकारी

West Bengal State Secretariat

एक अधिकारी ने बताया कि एसआई को 14वीं मंजिल पर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात किया गया था।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल का राज्य सचिवालय नबन्ना सोमवार और मंगलवार को बंद रहेगा, क्योंकि इमारत में तैनात एक उप-निरीक्षक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद इसे पूरी तरह से संक्रमण-मुक्त किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआई को 14वीं मंजिल पर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात किया गया था। अधिकारी ने बताया कि इन दो दिनों में सचिवालय की गहन सफाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,496 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 70188 हुई 

उन्होंने कहा,‘‘नबन्ना के सभी अधिकारी और कर्मचारी सोमवार और मंगलवार को घर से काम करेंगे।’’ अधिकारी ने बताया कि एसआई की पत्नी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और दोनों को राजरहाट इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़