WFI विवाद के बीच पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंचे राहुल गांधी, पहलवानों से की मुलाकात

rahul gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 27 2023 10:10AM

महिला पहलवानों का प्रदर्शन है तब अधिक बढ़ गया जब हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष संजय सिंह को बनाया गया था जो बृजभूषण शरण सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। संजय सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद महिला पहलवानों ने अपना मोर्चा फिर से खोल दिया।

भारतीय कुश्ती महासंघ पूरे वर्ष चर्चा का विषय रहा है। वर्तमान में भी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन लिए जाने की महिला पहलवान मांग कर रही है। महिला पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सख्त एक्शन ले लिया जाना चाहिए।

महिला पहलवानों का प्रदर्शन है तब अधिक बढ़ गया जब हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष संजय सिंह को बनाया गया था जो बृजभूषण शरण सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। संजय सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद महिला पहलवानों ने अपना मोर्चा फिर से खोल दिया जिस कारण खेल मंत्रालय को इस समिति को भंग करना पड़ा और संजय सिंह को अध्यक्ष पर से हटना पड़ा। इस पूरे मामले में महिला पहलवानों ने और बजरंग पूनिया ने अपने पुरस्कार भी लौटने की घोषणा की। वही अभी सामने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एंट्री हो चुकी है। महासंघ को लेकर जारी खींचतान के बीच राहुल गांधी भी पहलवानों से मिलने पहुंचे है। जबरदस्त धुंध के बीच राहुल गांधी सुबह के समय ही पहलवानों से मुलाकात करने पहुंचे है। 

बुधवार 27 दिसंबर को राहुल गांधी पहलवानों से मुलाकात करने हरियाणा पहुंचे। पहलवान दीपक पूनिया के छारा गांव पहुंच कर राहुल गांधी ने सभी पहलवानों से मुलाकात की है। राहुल गांधी ने वीरेंद्र अखाड़ा में पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ बजरंग पूनिया भी मौजूद रहे। दीपक पूनिया और बजरंग पूनिया ने इसी अखाड़े में अपनी कुश्ती की शुरुआत की थी।

राहुल गांधी ने की पहलवानों से बात
इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने पहलवानों के साथ मुलाकात की और उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में भी जाना। राहुल ने पहलवानों की बाते सुनी है। बजरंग पूनिया ने बताया की राहुल गांधी पहलवानों का शेड्यूल और रूटीन देखने आए थे। इस दौरान पहलवानों के साथ राहुल ने भी एक्सरसाइज की है। उन्होंने कुश्ती के दांव पेच भी सीखे। इस मुलाकात के दौरान राहुल ने पहलवानों से संघर्ष को जाना है। 

विनेश लौटाएंगी अपने पदक
वहीं पहलवान विनेश फोगट ने ऐलान किया है की वो अपने पदक लौटा देंगी। मंगलवार 26 दिसंबर को विनेश फोगट ने ये घोषणा की है की वो अपने सभी पदक लौटाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़