केंद्र सरकार का क्या है फ्यूचर प्लान? अमित शाह और राजनाथ के साथ PM मोदी ने की बैठक

PM Modi
अंकित सिंह । Jun 20 2021 2:24PM

सूत्रों ने बताया कि शाह और सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल भी आज की बैठक में शामिल हुए। बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल से पहले की कवायद हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां अपने आधिकारिक आवास पर अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मोदी ने इस महीने की शुरुआत में विभिन्न मंत्रालयों के अब तक किए गए कार्यों का जायजा लेने के लिए विभिन्न समूहों में केंद्रीय मंत्रियों के साथ लगभग पांच बैठकें की थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बैठक को लेकर कयासों का दौर लगातार जारी है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यह बैठक हुई है। हालांकि किसी भी प्रकार का इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

दूसरी ओर यह भी दावा किया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर को लेकर मोदी सरकार एक बार फिर से सक्रिय हो गई है। जम्मू कश्मीर के विभिन्न दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है। ऐसे में इस बात की संभावनाएं बेहद ही ज्यादा हो गई है कि गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ बैठक जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर जरूर हुई होगी। हालांकि, जम्मू कश्मीर को लेकर मोदी सरकार का फ्यूचर प्लान क्या है इसके बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि शाह और सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल भी आज की बैठक में शामिल हुए। बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल से पहले की कवायद हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने अब्दुल्ला-महबूबा समेत जम्मू कश्मीर के 14 नेताओं को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया

दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है जिसमें तत्कालीन राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला केंद्र शासित प्रदेश के लिए भविष्य के कदम पर चर्चाके लिए प्रधानमंत्री आवास पर बैठक में आमंत्रित करने के लिए इन नेताओं से सम्पर्क किया। आमंत्रितों में चार पूर्व मुख्यमंत्री - नेशनल कांफ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़