संसद और पुलवामा में हुए हमलों में दविंदर सिंह की क्या भूमिका थी: कांग्रेस

what-was-the-role-of-davinder-singh-in-the-attacks-in-parliament-and-pulwama-says-congress
[email protected] । Jan 13 2020 5:15PM

कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने रविवार को कहा कि यह “घृणित अपराध” है और दविंदर सिंह के साथ आतंकवादियों जैसा ही सलूक किया जा रहा है और सभी सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से उससे पूछताछ कर रही हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कई आतंकवादियों को अपने साथ लेकर ले जाते हुए गिरफ्तार किये गये दविंदर सिंह को लेकर सोमवार को सवाल किया कि संसद और पुलवामा में हुए हमलों में इस अधिकारी की क्या भूमिका थी तथा क्या वह एक बड़ी साजिश का प्यादा भर है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ देवेंद्र सिंह कौन है? 2001 के संसद हमले में उसकी क्या भूमिका थी? पुलवामा हमले में उसकी क्या भूमिका थी जहां वह पुलिस उपाधीक्षक था?’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या वह हिज्बुल आतंकियों को खुद लेकर जा रहा था या सिर्फ एक प्यादा है तथा बड़े साजिकशकर्ता कहीं और हैं? क्या एक बड़ी साजिश है?’’

जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दविंदर सिंह को दो आतंकवादियों को अपनी कार में कश्मीर घाटी ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने रविवार को कहा कि यह “घृणित अपराध” है और दविंदर सिंह के साथ आतंकवादियों जैसा ही सलूक किया जा रहा है और सभी सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से उससे पूछताछ कर रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़