जब राहुल गांधी ने कहा, मेरा सपना है कि मोबाइल फोन पर लिखा हो ‘मेड इन मंदसौर’

When Rahul Gandhi said, I dream that the mobile phone has been written on 'Made in Mandsaur'
[email protected] । Jun 6 2018 8:23PM

मंदसौर की पिपलिया मंडी में ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि चार-पांच साल बाद जब हम यहां आयें, तो यहां मोबाइल फोन पर लिखा हो ‘मेड इन मंदसौर’।’’

मंदसौर (मध्य प्रदेश)। भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर चीन से मोबाइल सहित माल आयात करने पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि मेरा सपना है कि जब चार-पांच साल बाद हम यहां आयें तो, यहां लोगों के मोबाइल फोन पर ‘मेड इन चाइना’ की जगह ‘मेड इन मंदसौर’ लिखा हो। मंदसौर की पिपलिया मंडी में ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि चार-पांच साल बाद जब हम यहां आयें, तो यहां मोबाइल फोन पर लिखा हो ‘मेड इन मंदसौर’।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं कर सकते हैं। यह काम कांग्रेस नेता कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया ही कर सकते हैं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘हिन्दुस्तान की सब दुकानों में ‘मेड इन चाइना’ का माल है। यह मोदी एवं चौहान की सोच है। कांग्रेस की नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़