जम्मू-कश्मीर को कब मिलेगा राज्य का दर्जा? केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बताया पूरा प्लान

Ramdas Athawale
ANI
अंकित सिंह । Aug 8 2024 7:52PM

अठावले ने लोगों से अपील की कि चुनाव होने पर वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आएं। उन्होंने कहा कि मैं संसदीय चुनावों में बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं। जम्मू-कश्मीर अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है और विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होना चाहिए।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा दावा किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जा सकता है और वहां अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव संभवतः अक्टूबर में होने हैं। इसलिए राज्य का दर्जा बहाल करने और विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा संभवतः अक्टूबर में हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Omar Abdullah ने फिर उगली आग, Jammu-Kashmir Elections से पहले सरकार विरोधी बयानबाजी तेज की

अठावले ने लोगों से अपील की कि चुनाव होने पर वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आएं। उन्होंने कहा कि मैं संसदीय चुनावों में बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं। जम्मू-कश्मीर अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है और विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होना चाहिए। रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी यूटी में विधानसभा चुनावों में 10-15 उम्मीदवार उतारेगी। अठावले ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के समय, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को आश्वासन दिया था कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, विधानसभा चुनाव की तैयारियों की होगी समीक्षा, राजनीतिक दलों से भी मुलाकात

भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का एक दल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने और राजनीतिक दलों से प्रतिक्रिया लेने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दल आज सुबह यहां पहुंचा। यह दल ‘शेर ए कश्मीरअंततराष्ट्रीय सभागार’ (एसकेआईसीसी) में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों को पत्र जारी कर उन्हें ईसीआई के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़