Punjab में क्यों भिड़े पुलिस और किसान, क्‍या है भारतमाला प्रोजेक्‍ट? जानिए पूरा मामला

farmers
ANI
अभिनय आकाश । Nov 23 2024 12:07PM

संगरूर से आए किसानों के एक बड़े समूह ने भी बैरिकेड तोड़ दिए और बठिंडा के दुनेवाला गांव में पुलिस के साथ झड़प की। किसान बठिंडा पुलिस से भिड़ गए और उन पर लाठियों से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

पंजाब के बठिंडा में भारतमाला परियोजना के तहत सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर सैकड़ों किसान पुलिस कर्मियों से भिड़ गए। भारतमाला एक राजमार्ग विकास परियोजना है जिसका उद्देश्य पूरे देश में माल ढुलाई और यात्री आवाजाही की दक्षता में सुधार करना है। भारतीय किसान यूनियन एकता उपाग्रह के नेतृत्व में बठिंडा के मैसर खाना गांव में एकत्र हुए किसानों ने आरोप लगाया कि मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीन के बदले उन्हें वादे के मुताबिक मुआवजे की सही राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अचानक AAP ने पंजाब में कर दिया बड़ा बदलाव, भगवंत मान की जगह इस नेता को सौंप दी कमान

संगरूर से आए किसानों के एक बड़े समूह ने भी बैरिकेड तोड़ दिए और बठिंडा के दुनेवाला गांव में पुलिस के साथ झड़प की। किसान बठिंडा पुलिस से भिड़ गए और उन पर लाठियों से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। बठिंडा के उन सभी किसानों को, जिनकी जमीन परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थी, मुआवजा दे दिया गया है। इनमें से कोई भी प्रदर्शनकारी किसान बठिंडा का नहीं है. वे दूसरे जिलों से यहां आये हैं और अशांति फैला रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने कानून के मुताबिक जमीन का कब्जा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को दे दिया है।

इसे भी पढ़ें: Shehnaaz Gill ने नई पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू की, दिग्गज अभिनेता निर्मल ऋषि के साथ शेयर की तस्वीर

यदि किसी को कोई समस्या है और भुगतान की गई मुआवजे की राशि से संतुष्ट नहीं है, तो उसे मध्यस्थता अदालत से संपर्क करना चाहिए और मामले को सुलझाना चाहिए। मैं इन लोगों से अपील करूंगा कि वे कानून अपने हाथ में न लें। इस बीच, मौके पर मौजूद एक जिला अधिकारी ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया था और लगभग 62.7 किलोमीटर क्षेत्र बठिंडा प्रशासन की सीमा में आता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़