पवार का मोदी सरकार से सवाल, क्यों छिपा रहे राफेल विमानों की कीमत?

why-hide-price-of-rafale-jets-asks-sharad-pawar-to-modi-govt
[email protected] । Sep 26 2018 3:39PM

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत का खुलासा करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह कोई तकनीकी विषय नहीं है।

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत का खुलासा करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह कोई तकनीकी विषय नहीं है। पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि जहां तक इसके तकनीकी पहलुओं की बात है राफेल विमान देश के रक्षा क्षेत्र के लिए बहुत उपयोगी है।

पवार ने पुणे में एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस और अन्य दल (राफेल की) कीमत का मुद्दा उठा रहे हैं और मेरे अनुसार, सरकार को सौदे की कीमत का विवरण बताने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विवरण को सार्वजनिक करने में सरकार द्वारा बताए गए गोपनीय समझौते पर सवाल किया। उन्होंने कहा, ‘मैं भी रक्षा मंत्री था और गोपनीय समझौते में इसकी प्रौद्योगिकी और क्षमता की सूचना होती है, लेकिन कीमत तकनीकी विषय नहीं है।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़