मोदी सरकार इतने कम राफेल विमान क्यों खरीद रही है: चिदंबरम

why-modi-government-is-buying-so-few-rafel-aircraft-chidambaram
[email protected] । Oct 1 2018 4:12PM

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने इससे पहले कहा था कि सरकार पूरी तरह हथियारों से लैस जिन लड़ाकू विमानों को खरीद रही है उसकी कीमत पिछली संप्रग सरकार के तहत प्रस्तावित कीमत से 20 प्रतिशत कम है।

कराईकुडी (तमिलनाडु)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को सवाल किया कि भाजपा नीत राजग सरकार के दावे के मुताबिक यदि राफेल लड़ाकू विमान की कीमत वाकई में कम है, तो केवल कुछ ही विमान क्यों खरीदे जा रहे हैं। पार्टी की बैठक से इतर यहां संवाददाताओं से बात करते हुए चिदंबरम ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 126 राफेल विमान खरीदने का फैसला किया था और एक करार किया गया था। लेकिन, मौजूदा सरकार ने इसे रद्द कर दिया और एक नया सौदा किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘वे लोग दावा करते हैं कि लड़ाकू विमान सस्ते हैं...इस मामले में उन्हें बताना चाहिए किस तरह वे (विमान) सस्ते हैं...वे लोग खुलासा नहीं कर रहे हैं...अगर विमान की कीमत कम है तो सरकार और अधिक विमान क्यों नहीं खरीद रही ? सरकार केवल 36 विमान ही क्यों खरीद रही है।’’

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने इससे पहले कहा था कि सरकार पूरी तरह हथियारों से लैस जिन लड़ाकू विमानों को खरीद रही है उसकी कीमत पिछली संप्रग सरकार के तहत प्रस्तावित कीमत से 20 प्रतिशत कम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़