चुनाव आयोग प्रज्ञा ठाकुर का नामांकन रद्द क्यों नहीं कर रहा : मायावती

why-the-election-commission-is-not-canceling-nomination-of-pragya-thakur-mayawati

मायावती ने कहा, मीडिया की जबर्दस्त आलोचनाओं के बावजूद चुनाव आयोग अगर जनसंतोष के मुताबिक निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, तो यह देश के लोकतंत्र के लिए बड़ी चिन्ता की बात है व इस गिरावट के लिए असली जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि भाजपा और पीएम श्री मोदी हैं जो गंभीर चुनावी आरोपों से घिरे हैं।

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा प्रत्याशी और हाल ही में विवादास्पद बयान देने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए सोमवार को सवाल किया कि चुनाव आयोग उनका नामांकन रद्द क्यों नहीं कर रहा है। मायावती ने ट्वीट किया,  भोपाल से भाजपा प्रत्याशी और मालेगांव ब्लास्ट आरोपी साध्वी प्रज्ञा का दावा है कि वह ’धर्मयुद्ध’ लड़ रही हैं। यही है बीजेपी—आरएसएस का असली चेहरा जो लगातार बेनकाब हो रहा है। उन्होंने कहा, लेकिन :चुनाव: आयोग केवल नोटिसें ही क्यों जारी कर रहा है ... प्रज्ञा का नामांकन क्यों नहीं रद्द कर रहा है? 

इसे भी पढ़ें: मायावती प्रधानमंत्री बनती हैं तो गौरव की बात होगी: बेनी प्रसाद वर्मा

मायावती ने कहा,  मीडिया की जबर्दस्त आलोचनाओं के बावजूद चुनाव आयोग अगर जनसंतोष के मुताबिक निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, तो यह देश के लोकतंत्र के लिए बड़ी चिन्ता की बात है व इस गिरावट के लिए असली जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि भाजपा और पीएम श्री मोदी हैं जो गंभीर चुनावी आरोपों से घिरे हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़