राहुल की रैली से नदारद थे कांग्रेस नेता, निरुपम बोले- निकम्मा क्यों गैर हाजिर था?

why-was-nikamma-absent-says-congress-leader-sanjay-nirupam

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि राहुल गांधी की मुंबई में हुई रैली के दौरान मेरी गैर हाजिरी को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं और जो संदेह किया जा रहा है वह बेमतलब है।

कांग्रेस की मुंबई इकाई के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी से असंतुष्ट चल रहे नेता संजय निरुपम ने मिलिंद देवड़ा पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा कि निकम्मा राहुल गांधी की रैली में क्यों गैर हाजिर था। निरुपम ने यह बात उस वक्त कही जब राहुल गांधी की मुंबई रैली में उनकी गैरहाजिरी पर सवाल उठे। 

इसे भी पढ़ें: अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था फिर भी मैं कुछ नहीं बोला: संजय निरुपम

निरुपम ने ट्वीट करके कहा कि राहुल गांधी की मुंबई में हुई रैली के दौरान मेरी गैर हाजिरी को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं और जो संदेह किया जा रहा है वह बेमतलब है, जरूरी पारिवारिक समारोह की वजह से मैं पूरे दिन व्यस्त था, उन्हें (राहुल गांधी) इसके बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी, वह मेरे नेता हैं और मेरे लिए हमेशा रहेंगे। लेकिन निकम्मा क्यों गैर हाजिर था?

निरुपम ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों पर तो कह दिया कि उन्होंने राहुल गांधी को इसके लिए सूचित कर दिया था लेकिन उन्होंने तंज कसते हुए कांग्रेस नेता पर सवाल खड़ा कर दिया। हालांकि यह सवाल किस नेता को लेकर उठाया गया है यह ट्वीट से साबित नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें: जमीनी स्तर पर प्रतिक्रिया नहीं ले रही कांग्रेस, विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए नहीं करूंगा प्रचार: निरुपम

आपको बता दें कि बीते संवाददाताओ से बात करते हुए संजय निरूपम ने मिलिंद देवड़ा को 'निकम्मा' कहा था और उन्हें कांग्रेस पार्टी को नष्ट करने के लिए दोषी भी ठहराया था और अब उनके द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट को मिलिंद देवड़ा से जोड़ कर देख रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़