क्या बलूच नेताओं को बचाने के लिए सेना भेजेंगेः शिवसेना

[email protected] । Aug 24 2016 5:30PM

मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने आज पूछा कि क्या बलूच नेताओं को बचाने के लिए वह सेना भेजेंगे जिन पर उनके बयान का समर्थन करने के लिए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने आज पूछा कि क्या बलूच नेताओं को बचाने के लिए वह सेना भेजेंगे जिन पर उनके बयान का समर्थन करने के लिए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। पाकिस्तान में तीन शीर्ष बलूच राष्ट्रवादी नेताओं के खिलाफ देशद्रोह सहित पांच मामले दर्ज किए गए। इन नेताओं ने बलूचिस्तान के संघर्ष को लेकर मोदी के सहयोगात्मक बयान का समर्थन किया था।

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए इन नेताओं ने बड़ी कीमत चुकाई। देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने सहित गंभीर अपराधों में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ। यह पाकिस्तान के दमनकारी रवैये का हिस्सा है।’’ इसने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री अब उनके समर्थन में क्या करेंगे? क्या वह पाकिस्तान से बलूच नेताओं को बचाने के लिए सेना भेजेंगे या फिर वे पाकिस्तान के इस कृत्य की निंदा करते हुए एक बार फिर भाषण देंगे? ये नेता इसलिए परेशानी में आ गए कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का समर्थन किया।’’ शिवसेना ने कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराने वाले लोगों के खिलाफ मोदी द्वारा कार्रवाई की योजना पर भी सवाल उठाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़