अमित शाह-नीतीश कुमार के बीच पटना में चल रही मुलाकात, मिल रहे हैं अच्छे संकेत

Will become or will get worse! Amit Shah Nitish Kumar eyes are on everyone eyes
[email protected] । Jul 12 2018 11:13AM

सभी की निगाहें आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं क्योंकि संभावना है कि राजग नेताओं के बीच इस बैठक में 2019 के आम चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर सहमति बन जाएगी।

पटना। सभी की निगाहें आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं क्योंकि संभावना है कि राजग नेताओं के बीच इस बैठक में 2019 के आम चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर सहमति बन जाएगी। दोनों नेता राज्य के अतिथि गृह में सुबह के नाश्ते पर मिलेंगे और फिर वे रात के भोजन के दौरान मुख्यमंत्री आवास में भी भेंट करेंगे। 

भाजपा और जदयू के सूत्रों का कहना है कि सीटों के बंटवारे पर भले ही विस्तृत चर्चा न हो , लेकिन आशा की जा रही है कि शाह और कुमार के बीच इस संबंध में मोटी - मोटी सहमति बन जाएगी। शाह आज एक दिन की यात्रा पर पटना पहुंचेंगे। चार साल अलग रहने के बाद जदयू की राजग में वापसी के बाद शाह की यह पहली बिहार यात्रा है। हालांकि इन बैठकों में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव , उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और रवि शंकर प्रसाद सहित राज्य से आने वाले सभी केन्द्रीय मंत्री मौजूद होंगे , लेकिन सबकी निगाहें शाह और कुमार की बैठक पर रहेंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़