भाजपा और RSS पर बरसे राहुल, बोले- 10 गुना अधिक ताकत के साथ लडूंगा

will-continue-to-fight-bjp-rss-with-10-times-more-vigour-says-rahul-gandhi
[email protected] । Jul 4 2019 2:22PM

राहुल गांधी ने कहा कि मैं गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ हूं। यह लड़ाई (भाजपा और आरएसएस के खिलाफ) जारी रहेगी।

मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा के अगले ही दिन बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वह पिछले पांच वर्ष के मुकाबले भविष्य में भाजपा और आरएसएस से विचारधारा की लड़ाई 10 गुना ज्यादा ताकत से जारी रखेंगे। आरएसएस कार्यकर्ता की ओर से दायर मानहानि के मामले में स्थानीय अदालत में पेश होने के बाद गांधी संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ हूं। यह लड़ाई (भाजपा और आरएसएस के खिलाफ) जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत, भरना पड़ा 15,000 का मुचलका

गांधी ने इसे विचारधारा की लड़ाई बताते हुए कहा कि मैं पिछले पांच साल के मुकाबले अब 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ना जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है। गांधी ने कहा कि उन्हें जो कुछ भी कहना था कि वे अपने चार पन्ने के इस्तीफे में कह चुके हैं। इस्तीफे में लिखी बातों को उन्होंने बुधवार को सार्वजनिक किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़