सुनिश्चित करेंगे मुंबई में दिल्ली जैसी हिंसा न हो: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

will-ensure-no-repeat-of-delhi-violence-in-mumbai-says-police-commissioner
[email protected] । Mar 4 2020 9:54AM

मुंबई के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने मंगलवार को कहा कि शहर में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और हम दिल्ली जैसी हिंसा यहां नहीं होने देंगे। सिंह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने तीन दिन पहले शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी के रूप में पदभार संभाला।

मुंबई। मुंबई के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने मंगलवार को कहा कि शहर में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और हम दिल्ली जैसी हिंसा यहां नहीं होने देंगे। सिंह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने तीन दिन पहले शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने कहा, “पुलिस शहर को किसी भी तरह की दुर्घटना से मुक्त रखने के लिए लोगों से बातचीत कर रही है और यह सुनिश्चित करना चाहती है कि दिल्ली जैसी हिंसा यहां ना हो।”

इसे भी पढ़ें: AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका

पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। मुम्बई 1992-93 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद हुए भयानक साम्प्रदायिक दंगों से बुरी तरह प्रभावित हुई थी। शहर में दिसंबर से कुछ बड़े संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शन हुए हैं लेकिन वे उल्लेखनीय रूप से शांतिपूर्ण रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के दौरान हुई आगजनी में 79 मकान और 327 दुकानें जलकर खाक: सिसोदिया

सिंह ने कहा, “पूरा पुलिस तंत्र किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हम सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर रख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “कानूनी और संवैधानिक तरीके से आंदोलन करना लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार है। हमें इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन हम कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।” 

इसे भी देखें: दिल्ली हिंसा पर ग्राउंड जीरो से पड़ताल, जलकर खाक हुए कई घर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़