लंदन से भारत लौटेंगे SII के सीईओ अदार पूनावाला, ट्वीट करके दी जानकारी

adar poonawalla
निधि अविनाश । May 2 2021 9:40AM

पूनावाला ने ट्वीट करके कहा, यूके में हमारे सभी साझेदारों और हितधारकों के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। इस बीच, कोविशिल्ड का उत्पादन पूरे जोरों पर है। मैं कुछ दिनों में अपनी वापसी पर परिचालन की समीक्षा करने के लिए उत्सुक हूं।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को घोषणा की कि वह कुछ दिनों में भारत लौट आएंगे। बता दें कि वह इस समय लंदन में हैं। पूनावाला ने ट्वीट करके कहा, "यूके में हमारे सभी साझेदारों और हितधारकों के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। इस बीच, कोविशिल्ड का उत्पादन पूरे जोरों पर है। मैं कुछ दिनों में अपनी वापसी पर परिचालन की समीक्षा करने के लिए उत्सुक हूं "।

गौरतलब है कि पूनावाला ने कोविड-19 की वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने लेकर अपने ऊपर भारी दबाव की बात की। उन्होंने कहा कि सब भार उनके सर पड़ रहा जबकि यह काम अकेले के वश का नहीं है। पूनावाला को भारत सरकार द्वारा इसी सप्ताह ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। सरकारी सुरक्षा दिए जाने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में पूनावाला ने लंदन के अखबार ‘दि टाइम्स’ के साथ बातचीत में कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति की मांग को लेकर भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से कुछ ने उनसे फोन पर उग्रतापूर्वक बातें की हैं। सीआईआई भारत में ऑक्सफोर्ड/ एस्ट्राजेनिका की कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन कर रही है। उन्होंने कहा कि इस दवाब के चलते ही वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन आ गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़