आजम खान और उनके समर्थकों को महिलाओं के सम्मान के लिए सबक सिखाऊंगी: जया प्रदा

Jaya Prada
प्रतिरूप फोटो
ANI

जया प्रदा ने कहा, “आजम खान को खुश करने के लिए इस तरह की टिप्पणी करने वाले शिक्षित लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। मैं ऐसे लोगों को महिलाओं का सम्मान करने का महत्व सिखाने के लिए लड़ रही हूं।

उत्तर प्रदेश के रामपुर से पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खान और उनके समर्थकों को सबक सिखाऊंगी कि महिलाओं का सम्मानकैसे किया जाता है।

अभिनेत्री बृहस्पतिवार को सांसद-विधायक अदालत में सुनवाई के लिए मुरादाबाद आई थीं। जया को पूर्व सांसद और सपा नेता एसटी हसन के खिलाफ एक मामले में बयान देने के लिए बुलाया गया था।

जयाप्रदा ने पत्रकारों से कहा, “महिलाओं को न्याय के लिए संघर्ष और इंतजार करना पड़ता है लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी। मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आजम खान और उनके समर्थकों को मैं महिलाओं का सम्मान करना सिखाऊंगी।”

जयाप्रदा ने मुरादाबाद से पूर्व सपा सांसद एसटी हसन और आजम खान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “भले ही समय बदल गया हो लेकिन महिलाओं को अभी भी सम्मान के लिए लड़ना है। मैं यह लड़ाई इसलिए लड़ना चाहती हूं क्योंकि यह महिलाओं के कल्याण के लिए है।”

जया प्रदा ने कहा, “आजम खान को खुश करने के लिए इस तरह की टिप्पणी करने वाले शिक्षित लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। मैं ऐसे लोगों को महिलाओं का सम्मान करने का महत्व सिखाने के लिए लड़ रही हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़