क्या सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर UGC मनाएगा नोटबंदी दिवस: सिब्बल

will-ugc-celebrate-on-the-note-ban-day-says-sibal
[email protected] । Sep 21 2018 2:50PM

विश्वविद्यालयों में ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाने संबंधी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या यूजीसी आठ नवंबर को हुई नोटबंदी को भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के रूप में मनाने की हिम्मत करेगा।

नयी दिल्ली। विश्वविद्यालयों में ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाने संबंधी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या यूजीसी आठ नवंबर को हुई नोटबंदी को भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के रूप में मनाने की हिम्मत करेगा।

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के रूप में मनाएं। क्या इसका मकसद लोगों को शिक्षित करना है या फिर भाजपा के राजनीतिक हितों की पूर्ति करना है?’

उन्होंने पूछा, ‘क्या यूजीसी आठ नवंबर (नोटबंदी का दिन) को लोगों की उनकी जीविका से उपेक्षित किए जाने को भी सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के तौर पर मनाने की हिम्मत करेगा?’ यूजीसी ने देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को गुरुवार को निर्देश दिया कि 29 सितंबर की तारीख को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के तौर पर मनाएं।

सिब्बल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ प्रस्तावित मुलाकात को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में (सितंबर, 2018) आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया। पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक से बर्बरता की। अब सुषमा संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मिलेंगी? ऐसा क्यों?’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़