उत्तर प्रदेश में एक टीम के रूप में काम करेंगेः राज बब्बर
उत्तर प्रदेश में पिछले 26 साल से खोया आधार पाने की मशक्कत कर रही कांग्रेस की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने के बाद बब्बर ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के एक दिन बाद राज बब्बर ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने उनसे कहा कि टीम के तौर पर मिलकर काम करें और इस जिम्मेदारी को मिशन के रूप में लें, चुनौती के रूप में नहीं। बब्बर ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे उनकी ओर से संदेश है कि इस जिम्मेदारी को चुनौती की तरह नहीं बल्कि मिशन के रूप में लेना है। उन्होंने मुझसे एक टीम के रूप में काम करने और उसे जीत तक पहुंचाने को कहा है। हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ेंगे।’’
उत्तर प्रदेश में पिछले 26 साल से अपना खोया आधार पाने की मशक्कत कर रही कांग्रेस की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने के बाद बब्बर ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार बनाएंगे और सभी से संपर्क साधेंगे। हमारा मुख्य विपक्ष ‘लूट तंत्र’ है और उत्तर प्रदेश की जनता महान है जो सब कुछ जानती है।’’ बब्बर ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि उत्तर प्रदेश की जनता चमत्कार करेगी और जब वे फैसला करेंगे तो हमें बड़े बहुमत से चुनेंगे।’’ नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद हो रहे अनुभव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं और सभी को साथ लेकर कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए नयी ऊर्जा मिली है। मैं टीम के साथ मिलकर काम करंगा और अकेले नहीं चलूंगा।’’
राज्य में प्रियंका गांधी की भूमिका पर राज बब्बर ने कहा कि वह एक महत्वपूर्ण परिवार की प्रमुख सदस्य हैं जिसने देश के लिए बहुत बलिदान दिये हैं। बब्बर ने कहा, ‘‘कांग्रेस आज जहां है, वह गांधी परिवार की वजह से है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और स्तंभ है जो हर जगह है और इसका पुनर्निर्माण नहीं किया जा सकता क्योंकि यह हर शहर, ब्लॉक, मोहल्ला में है। बब्बर ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार और लूट तंत्र के खिलाफ है। एक तरफ ऐसे लोग हैं जो उत्तर प्रदेश को जलाना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो राज्य को लूटना चाहते हैं और जातीय आधार पर बांटना चाहते हैं।’’
हालांकि उन्होंने इस प्रश्न का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या वे उत्तर प्रदेश में बसपा जैसे अन्य दलों के साथ गठबंधन करेंगे। दलितों तक अपना संदेश पहुंचाने के प्रयास में बब्बर ने दिवंगत कांशीराम की प्रशंसा करते उन्हें ‘संत’ की संज्ञा दी और कहा कि मायावती सम्मानित महिला हैं जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कांशीराम जी को संत कहा है। मायावती के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। वह राज्यसभा में मेरे से वरिष्ठ सदस्य हैं और मैं जब भी उनसे मिलता हूं तो उनके सम्मान में खड़ा हो जाता हूं।’’
अन्य न्यूज़