विंग कमांडर अभिनंदन की 51 स्क्वाड्रन को IAF चीफ करेंगे सम्मानित

wing-commander-abhinandan-will-be-honored-by-the-current-51-squadron-as-iaf-chief
अभिनय आकाश । Oct 6 2019 11:14AM

विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान उनका मिग-21 हादसे का शिकार हो गया था और वह एलओसी के उस पार उतरे थे। बाद में भारत के दबाव पर पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा था।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करने और पाकिस्तान के F16 विमान गिराने वाली वीरता के लिए विंग कमांडर अभिनंदन की स्क्वाड्रन को एयर फोर्स सम्मानित करेगी। वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया द्वारा 8 अक्टूबर को स्कॉवड्रन्स को सम्मानित किया जायेगा। उनकी तरफ से यह अवॉर्ड कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार रिसीव करेंगे। अभिनंदन वर्तमान के 51वें स्क्वॉड्रन के अलावा स्क्वॉड्रन नंबर 9 को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 601 सिग्नल यूनिट की स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को भी बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने और पाकिस्तानी हमले की कोशिश को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान उनका मिग-21 हादसे का शिकार हो गया था और वह एलओसी के उस पार उतरे थे। बाद में भारत के दबाव पर पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़