विंग कमांडर अंजलि सिंह बनीं भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक

wing-commander-anjali-singh-becomes-india-s-first-female-military-diplomat
[email protected] । Sep 16 2019 9:04PM

एयर अताशे वायु सेना अधिकारी है जो एक राजनयिक मिशन का हिस्सा होता है। इस पद पर सामान्य रूप से एक उच्च श्रेणी के अधिकारी को नियुक्त किया जाता है। एयर अताशे आम तौर पर किसी दूसरे देश में अपने देश के वायु सेना के प्रमुख का प्रतिनिधित्व करता है।

मॉस्को। विंग कमांडर अंजलि सिंह विदेश में किसी भी भारतीय दूतावास में तैनात होने वाली भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक बन गई हैं। रूस में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट किया कि सिंह ने दूतावास में डिप्टी एयर अताशे के रूप में पदभार संभाल लिया है। मिग-29 लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए प्रशिक्षित सिंह ने 10 सितंबर पदभार संभाला। 

दूतावास ने ट्वीट किया,  विंग कमांडर अंजलि सिंह ने 10 सितंबर को डिप्टी एयर अताशे के रूप में भारतीय दूतावास में पदभार संभाला। उन्हें विदेश में किसी भी भारतीय मिशन में सैन्य राजनयिक के रूप में तैनात होने वाली पहली महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। दूतावास ने कहा कि सिंह एई (एल) अधिकारी हैं जो 17 वर्षों से सेवाएं दे रही हैं। वह मिग-29 विमान उड़ाने के लिए प्रशिक्षित हैं। 

इसे भी पढ़ें: ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में मोदी के साथ ट्रम्प भी आयेंगे नजर

एयर अताशे वायु सेना अधिकारी है जो एक राजनयिक मिशन का हिस्सा होता है। इस पद पर सामान्य रूप से एक उच्च श्रेणी के अधिकारी को नियुक्त किया जाता है। एयर अताशे आम तौर पर किसी दूसरे देश में अपने देश के वायु सेना के प्रमुख का प्रतिनिधित्व करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़