नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Woman gang-raped

जिला पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में एक ठेकेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को दी गई तहरीर में राजस्थान के सवाई माधेपुर जिला निवासी 20 वर्षीय युवती बताया है।

जींद (हरियाणा)। जिला पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में एक ठेकेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को दी गई तहरीर में राजस्थान के सवाई माधेपुर जिला निवासी 20 वर्षीय युवती बताया है कि उसकी राजस्थान निवासी चरणसिंह मीना से जान पहचान थी, जो जींद में पत्थर लगाने के काम ठेके पर लेता था। मीना युवती को काम दिलाने का वादा करके जींद ले आया और रेलवे स्टेशन के पास एक कमरा किराये पर दिला दिया। तहरीर के अनुसार, 18 दिसंबर को युवती का पति काम पर गया हुआ था। उसी बीच ठेकेदार चरण सिंह दो अन्य लोगों सोनू और शरीफ के साथ कमरे पर आए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कहा, बंगाल कोविड के बढ़ते मामलों से निपटने को तैयार

तीनों ने 20 दिसंबर को भी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। तहरीर के अनुसार, पीड़िता अपने गांव लौटी और सवाई माधोपुर के गगनपुर थाने में तीनों के खिलाफ शिकायत दी। थाने ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जींद के संबंधित थाने को भेज दिया।

इसे भी पढ़ें: सोमवार को हटा दिया जाएगा कर्फ्यू, कम हुए कनाडा में कोरोना के मामले

जींद के शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गगनपुर थाने से प्राप्त जीरो प्राथमिकी के आधार पर ठेकेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़