पटना के महिला कॉलेज ने बुर्के पर पाबंदी वापस ली

women-college-of-patna-withdraws-ban-on-burqa
[email protected] । Jan 25 2020 6:49PM

महाविद्यालय की प्राचार्या श्यामा राय ने इस बात की पुष्टि की कि परिसर में बुर्के पहनकर आने पर पर पाबंदी वापस ले ली गयी है और कहा कि महाविद्यालय ने एक दूसरा नोटिस जारी कर कहा है कि ऐसी कोई पाबंदी नहीं है।

पटना। पटना के एक महिला महाविद्यालय ने अपने परिसर में बुर्का पहनने पर पाबंदी शनिवार को वापस ले ली। उसने नये परिधान नियमावली के तहत इस पर पाबंदी लगायी थी। महाविद्यालय ने कहा कि यह पाबंदी गलतफहमी के चलते लगा दी गयी और उसका ‘किसी भी समुदाय की छात्राओं को परेशान करने या उत्पीड़न करने का इरादा नहीं’ है। जे. डी. वूमेंस कॉलेज ने एक नोटिस में कहा था, ‘‘छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शनिवार छोड़कर हर दिन वे निर्धारित परिधान में आये। इसके अलावा कक्षा और महाविद्यालय परिसर में बुर्का के इस्तेमाल पर पाबंदी है। यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करते हुए पायी जाती है तो उस पर 250 रूपये जुर्माना लगाया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: RJD के ''ट्रबल इंजन'' के जवाब में लालू के खिलाफ करप्शन मेल

महाविद्यालय की प्राचार्या श्यामा राय ने इस बात की पुष्टि की कि परिसर में बुर्के पहनकर आने पर पर पाबंदी वापस ले ली गयी है और कहा कि महाविद्यालय ने एक दूसरा नोटिस जारी कर कहा है कि ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। महाविद्यालय की शिक्षिका रेखा मिश्रा ने कहा, ‘‘ कॉलेज का परिधान नियम है जिसमें छात्रा को लाल रंग का कुर्ता, सफेद सलवार और दुपट्टा पहनना है। इस नोटिस को लेकर गलतफहमी है... हम उसके लिए माफी मांगते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: CAA को लेकर कन्हैया का निशाना, बौखलाया तड़ीपार, साहेब बेकरार, हर कोने में शाहीन बाग तैयार

 जे. डी. वूमेंस कॉलेज पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय से संबद्ध है। मिश्रा ने कहा कि छात्राएं बुर्के में महाविद्यालय आ सकती हैं और चाहें तो बुर्का हटाकर कक्षाओं में जा सकती हैं।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़