महिलाओं को खेल समझ रखा है क्या: महिला आयोग अध्यक्ष

[email protected] । Apr 25 2017 3:46PM

सोमवार को सीकर में जनसुनवाई के दौरान तीन तलाक का मुद्दा उस समय आया जब एक महिला ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को तीन तलाक की आपबीती सुनायी।

सीकर। देश भर में तीन तलाक के मुददे पर बहस छिड़ी हुई है वहीं सोमवार को सीकर में जनसुनवाई के दौरान यह मुद्दा उस समय आया जब एक महिला ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को तीन तलाक की आपबीती सुनायी। अध्यक्ष ने पीड़िता की बात सुनकर कहा, ‘‘महिलाओं को खेल समझ रखा है क्या, तीन तलाक को तो मुस्लिम कानून ही नहीं मानता। ऐसे में इसे अपनाकर महिलाओं को परेशान करना समझ से परे है।’’

उन्होंने नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को प्रकरण की जांच का आदेश देते हुए महिला के पति को पाबंद करने के निर्देश दिये। पीड़िता ने प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष को बताया कि उसका विवाह 21 अक्टूबर 2015 को फतेहपुर निवासी मोहम्मद आरिफ के साथ हुआ था। पति ने पांच महीने बाद चार मई 2016 को कागज पर तीन बार तलाक लिखकर उसे तलाक दे दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़