अगर करना चाहते हैं अपने बेटे की शादी तो बनवा लें शौचालय

Won''t marry daughters into homes which don''t have toilets, says Hry village panchayat resolution
[email protected] । Jun 30 2018 11:09AM

अक्षय कुमार अभिनीत ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ से प्रेरित होकर हरियाणा के सिरसा जिले की एक गांव पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है कि वे अपनी बेटियों की शादी ऐसे परिवारों में नहीं करेंगे जिनके घरों में शौचालय नहीं है।

चंडीगढ़। अक्षय कुमार अभिनीत ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ से प्रेरित होकर हरियाणा के सिरसा जिले की एक गांव पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है कि वे अपनी बेटियों की शादी ऐसे परिवारों में नहीं करेंगे जिनके घरों में शौचालय नहीं है। सरपंच धर्मपाल मुंडलिया ने आज बताया कि इस महीने की शुरूआत में गोडिकान गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया।

उन्होंने बताया कि पंचायत ने आठ जून को यह प्रस्ताव पारित किया था। हरियाणा सरकार ने राज्य के गांव सरपंचों को ‘स्वच्छ भारत’ की ओर काम करने के लिए प्रेरित करने और स्वच्छता के बारे में उन्हें जागरूक करने के लिए ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की थी। प्रस्ताव में कहा गया है कि गांव के निवासी अपनी बेटियों और बहनों की शादी केवल उन परिवारों में करेंगे जिनके घरों में शौचालय बने होंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचायत को उसके फैसले के लिए बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान खुले में शौच मुक्त भारत और हर घर में शौचालय की कल्पना करता है। गोडिकान गांव का फैसला सच में सराहनीय है।’ उन्होंने कहा कि अन्य पंचायतों को भी इस प्रस्ताव का पालन करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़