कांग्रेस की समीक्षा बैठक के दौरान और बाद में नेताओं में जमकर कहासुनी

workers-during-the-review-meeting-of-the-congress
[email protected] । Jun 12 2019 9:45AM

बैठक में शामिल एक नेता ने बताया कि गाजियाबाद से पार्टी के टिकट के अकांक्षी के के शर्मा ने तो कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर चुनावी हार का ठीकरा फोड़ा और उस दौरान उनकी कुछ नेताओं से कहासुनी भी हुई।

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा के लिए मंगलवार को बुलाई गई बैठक के दौरान और बाद मेंनेताओं के बीच जमकर कहासुनी हुई। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल कई नेताओं ने कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के बारे में शिकायत की, तो कुछ नेताओं ने चुनाव के दौरान संगठन की तरफ से उचित सहयोग नहीं मिलने का मुद्दा उठाया।

बैठक में शामिल एक नेता ने बताया कि गाजियाबाद से पार्टी के टिकट के अकांक्षी के के शर्मा ने तो कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर चुनावी हार का ठीकरा फोड़ा और उस दौरान उनकी कुछ नेताओं से कहासुनी भी हुई। इस बैठक से बाहर निकलने के बाद पार्टी की गाजियाबाद इकाई के दो वरिष्ठ नेताओं नरेंद्र भारद्वाज और हरेंद्र कसाना के बीच खूब तू तू-मैं मैं हुई।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंहगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना

सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान कसाना ने भारद्वाज की बेटी और गाजियाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार रहीं डॉली शर्मा के बारे में कुछ शिकायत की जिसको लेकर बैठक के बाद भारद्वाज एवं कसाना के बीच कहासुनी देखने को मिली। गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेताओं और उम्मीदवारों की यह बैठक हार के कारणों पर मंथन करने के लिए बुलाई गई थी। इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे उत्तर प्रदेश में सिर्फ रायबरेली की सीट जीत पाई है। पूरे देश में उसे सिर्फ 52 सीटें हासिल हुई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़