Pune Factory में गैस भट्ठी में विस्फोट से 19 मजदूर जख्मी, प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2023 10:05AM
पुलिस ने कहा कि इकाई में गैस भट्ठी में विस्फोट हो गया, जिससे उसके अंदर रखे धातु के हिस्से चारों ओर फैल गए। अधिकारी ने बताया कि भट्ठी से निकले गर्म धातु के टुकड़े श्रमिकों पर गिरने से कुल 19 मजदूर झुलस गए।
महाराष्ट्र के पुणे में एक पाउडर कोटिंग और निर्माण इकाई में स्थित गैस भट्ठी में विस्फोट होने से 19 श्रमिक घायल हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को पिंपरी-चिंचवड़ के हिंजवडी इलाके में स्थित विनिर्माण इकाई में हुई।
पुलिस ने कहा कि इकाई में गैस भट्ठी में विस्फोट हो गया, जिससे उसके अंदर रखे धातु के हिस्से चारों ओर फैल गए। अधिकारी ने बताया कि भट्ठी से निकले गर्म धातु के टुकड़े श्रमिकों पर गिरने से कुल 19 मजदूर झुलस गए। कथित लापरवाही के लिए इकाई के मालिक और प्रबंधन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़