असम के कछार में चाय बागान की भूमि अधिग्रहण के खिलाफ मजदूरों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Assam Police
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

कछार एसपी रमनदीप ने बताया कि लोगों का मुख्य मुद्दा उनका रोज़गार है। हम लोग विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्य करेंगे और चाय मजदूर अपनी नौकरी वहां जारी रख सकेंगे। इसकी वजह से किसी की नौकरी नहीं जाएगी। विश्वास बहाली के लिए कछार ज़िला पुलिस क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रही है।

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर राज्य असम के कछार जिले में चाय बागान के मजदूर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि डालू चाय बागान में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाने के लिए कछार ज़िला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की। जेसीबी के जरिए चाय बागान को हटाया गया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी को बताया ये, आखिर हिमंत बिस्व सरमा ने क्या कहा ऐसा, विपक्ष ने जिसे साजिश बताया 

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कछार एसपी रमनदीप ने बताया कि लोगों का मुख्य मुद्दा उनका रोज़गार है। हम लोग विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्य करेंगे और चाय मजदूर अपनी नौकरी वहां जारी रख सकेंगे। इसकी वजह से किसी की नौकरी नहीं जाएगी। विश्वास बहाली के लिए कछार ज़िला पुलिस क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रही है।

आपको बता दें कि ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा को लेकर असम सरकार ने बागान प्रबंधन और तीन प्रमुख मजदूर यूनियनों के साथ समझौता किया है। इसके बावजूद हजारों मजदूर इसका विरोध कर रहे हैं। असम का मजदूर यूनियन बागान बचाओ समिति के बैनर तले आंदोलन कर रहा है। इस संबंध में मजदूरों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण मामले में उनकी राय नहीं ली गई है। हालांकि सरकार ने मजदूरों को मुआवजा देने का भरोसा दिलाया है। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने जल्द ही पूरे असम से AFSPA हटा लिए जाने की उम्मीद जताई 

हाल ही में मजदूरों ने कहा था कि चाय बागान के आस-पास बहुत सारी सरकारी जमीन खाली पड़ी है और कई ऐसे बागान भी हैं जहां पर उत्पादन नहीं होता है। ऐसे में उन स्थानों पर आसानी से हवाई अड्डा बनाया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़