मप्र में युवाओं के सीने पर एससी-एसटी लिखना संविधान पर हमला: राहुल

Writing SC-ST on youth''s chest in MP attacked the Constitution: Rahul
[email protected] । Apr 30 2018 6:45PM

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ''भाजपा सरकार के जातिवादी रवैये ने देश की छाती पर छुरा मारा है। मप्र के युवाओं के सीने पर एससी/एसटी लिखकर देश के संविधान पर हमला किया गया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आये युवाओं के सीने पर एससी-एसटी लिखने की कथित घटना को 'संविधान पर हमला' करार दिया और कहा कि भाजपा एवं आरएसएस की 'दलित विरोधी सोच' को उनकी पार्टी पराजित करेगी। राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा सरकार के जातिवादी रवैये ने देश की छाती पर छुरा मारा है। मप्र के युवाओं के सीने पर एससी/एसटी लिखकर देश के संविधान पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा, 'ये भाजपा/आरएसएस की सोच है। यही सोच कभी दलितों के गले में हांडी टंगवाती थी, शरीर में झाडू बंधवाती थी, मंदिर में घुसने नहीं देती थी। हम इस सोच को हराएँगे।'

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया, 'भाजपा सरकारें दलितों/आदिवासियों के दमन के नित नए आयाम बनाती हैं, देश में एससी/एसटी क़ानून ख़त्म करवाती हैं, उप्र में ग़रीबों को साबुन से नहलाने, ईत्र छिड़कवाने का काम करती हैं, मध्य प्रदेश में नौकरी की भर्तियों के लिए आए युवकों के सीने पर एससी/एसटी लिखवाती हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़