जेएनयू मामले पर बोले येचुरी, मोदी की खामोशी बहुत कुछ बोलती है

yechuri-says-on-jnu-issue-modi-silence-speaks-a-lot
[email protected] । Jan 7 2020 12:40PM

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी की खामोशी बहुत कुछ बोलती है। एक प्रधानमंत्री तब चुप नहीं रह सकता जब उसके आवास से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही छात्रों की पीटा जाए... या तो वह इसमें शामिल है या अयोग्य।’’

नयी दिल्ली। माकपा ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी को लेकर उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि वह या तो इसमें शामिल हैं या अयोग्य हैं। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी की खामोशी बहुत कुछ बोलती है। एक प्रधानमंत्री तब चुप नहीं रह सकता जब उसके आवास से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही छात्रों की पीटा जाए... या तो वह इसमें शामिल है या अयोग्य।’’

इसे भी पढ़ें: हिंदू वोट बैंक का ध्रुवीकरण करना भाजपा की गंदी राजनीति: येचुरी

उन्होंने कहा, ‘‘यह अब बेहद स्पष्ट है कि प्रशासन की मदद से एबीवीपी के गुंडों ने जेएनयू के छात्रों पर ऐसा भयावह हमला किया। सरकार सहित जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए।’’ येचुरी ने रविवार को हमले के पूर्वनियोजित होने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी को इसके लिए लिए जिम्मेदार ठहराया था। गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। बाद में प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़