दादर में अम्बेडकर भवन ढहाए जाने की येचुरी ने की निंदा
मध्य मुम्बई के दादर में स्थित अम्बेडकर भवन को ढहाए जाने की निंदा करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज बताया कि यह मुद्दा इस बार संसद के मॉनसून सत्र में उठाया जाएगा।
मुम्बई। मध्य मुम्बई के दादर में स्थित अम्बेडकर भवन को ढहाए जाने की निंदा करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज बताया कि यह मुद्दा इस बार संसद के मॉनसून सत्र में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद खेदजनक है कि अम्बेडकर भवन को जानबूझ कर गिरा दिया गया है। यह ना केवल एक ऐतिहासिक ढांचा था, बल्कि एक ऐतिहासिक भवन भी था।’’ आज सुबह ढहाए गए भवन का दौरा करने गए वरिष्ठ नेता ने बताया कि वे इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह मुद्दा निश्चित रूप से राज्यसभा में उठाया जाएगा। इस मुद्दे को सिर्फ हम लोग ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी उठाएंगे।’’ भवन को ढहाए जाने का मूल कारण इसका पुनर्निर्माण कार्य बताया गया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए येचुरी ने कहा, ‘‘वे क्या कहते हैं इसका कोई मतलब नहीं है, लेकिन जिस तरीके से इसे किया गया वह बेहद निंदनीय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह आंदोलन का केंद्र है। इस तरह का कोई फैसला करने से पहले उन्हें आम सहमति बनानी चाहिए, लोगों से बात करनी चाहिए और तमाम पहलुओं पर विचार करना चाहिए।’’
19 जुलाई को पूर्व सांसद प्रकाश अम्बेडकर की प्रदर्शन रैली में हिस्सा लेने के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने बताया, ‘‘उन्होंने मुझे प्रदर्शन रैली का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। अब देखिए दिल्ली में क्या होता है.. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं निश्चित तौर पर आउंगा।’’ अम्बेडकर भवन एवं बुद्ध भूषण प्रिटिंग प्रेस की शुरूआत बाबा साहब अम्बेडकर ने की थी जिसे जून में ‘पिपुल्स इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट’ ने ढहा दिया। उसका दावा था कि यह खराब हालत में था और इसकी जगह एक विशाल ‘अम्बेडकर भवन’ का निर्माण किया जाएगा।
अन्य न्यूज़