येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी के ऑडियो क्लिप को ‘फर्जी’ करार दिया

yeddyurappa-calls-the-audio-clip-of-kumaraswamy-fake
[email protected] । Feb 8 2019 12:48PM

येदियुरप्पा ने कहा, “कुमारस्वामी खुद एक फिल्म निर्माता हैं। वह वॉयस रिकॉर्डिंग के विशेषज्ञ हैं..उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं, वे निराधार हैं।”

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने राज्य के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा उनको लेकर जारी ऑडियो क्लिप को शुक्रवार को ‘‘फर्जी” एवं “एक मनगढंत कहानी’’ बताकर खारिज कर दिया। इन ऑडियो क्लिप में कांग्रेस-जद (एस) सरकार को गिराने के लिए उन्हें एक विधायक को लुभाने का कथित तौर पर प्रयास करते हुए सुना जा रहा है। कुमारस्वामी के क्लिप जारी करने के तुरंत बाद येदियुरप्पा ने कहा कि जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है, उन्होंने जद(एस) विधायक नागन गौड़ा को लुभाने के लिए किसी से मुलाकात नहीं की और कहा कि यह आरोप “सचाई से कोसों दूर है।

येदियुरप्पा ने कहा कि वह देवदुर्गा एक मंदिर में दर्शन के लिए गए थे और शहर लौट आए थे। देवदुर्गा में ही विधायक के बेटे के उनसे मुलाकात करने एवं दोनों के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड किए जाने का दावा किया जा रहा है। येदियुरप्पा ने कहा, “यह एक फर्जी ऑडियो है..मैं किसी से नहीं मिला। कुमारस्वामी अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक नाटक है।” उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी सरकार ने लोगों का भरोसा खो दिया है और उनके पास पद पर बने रहने का “कोई नैतिक अधिकार” नहीं है। 

यह भी पढ़ें: राफेल मामले में राहुल ने फिर बोला मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार चोर है तो है

 

येदियुरप्पा ने कहा, “कुमारस्वामी खुद एक फिल्म निर्माता हैं। वह वॉयस रिकॉर्डिंग के विशेषज्ञ हैं..उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं, वे निराधार हैं।” साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को ‘‘50 करोड़ रुपये” की पेशकश के संबंध में कुछ कहा है। येदियुरप्पा ने कहा, “मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा अगर यह (आरोप) साबित हो गया...अगर मैंने ऐसा कुछ कहा है (अध्यक्ष के बारे में), यह साबित हो गया तो मैं विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दूंगा और राजनीति छोड़ दूंगा।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़