कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद येदियुरप्पा को दी गई अस्पताल से छुट्टी

Yeddyurappa

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बृहस्पतिवार को यहां के निजी अस्पताल से छुट्टी दे गई जहां वे कोविड-19 का इलाज करार रहे थे।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बृहस्पतिवार को यहां के निजी अस्पताल से छुट्टी दे गई जहां वे कोविड-19 का इलाज करार रहे थे। उनके कार्यालय ने बताया कि येदियुरप्पा को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल से छुट्टी दी गई जहां पर उनका गत पांच दिन से इलाज चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने माकपा नेता सीताराम येचुरी के पुत्र के निधन पर शोक प्रकट किया

बता दें कि 78 वर्षीय येदियुरप्पा को 16 अप्रैल को कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह आठ महीने में दूसरी बार संक्रमित हुए थे। इससे पहले वह पिछले साल दो अगस्त को कोविड-19 संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे और नौ दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़