येदियुरप्पा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

yeddyurappa-made-an-aerial-survey-of-flood-affected-areas
[email protected] । Aug 5 2019 5:11PM

कृष्णा, मालाप्रभा, मार्कण्डेय नदियां और कई अन्य छोटी नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण बेलगावी, बगलकोट, रायचूर, विजयपुरा और यादगीर में हजारों हेक्टेयर जमीन जलमग्न हो चुकी है। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के निदेशक जी एस श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि महाराष्ट्र के कोयना और चार अन्य बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। इसकी वजह से कर्नाटक में कृष्णा नदी पर स्थित अलमाटी बांध और ऊपरी क्षेत्रों में तीन-चार बराज पूरी तरह से भर गए और इसलिए अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को उत्तरी कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। महाराष्ट्र में कृष्णा नदी और इसकी सहायक नदियों के जलाशयों से जल प्रवाह बढ़ने के कारण उत्तरी कर्नाटक के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा स्थानीय एचएएल हवाई अड्डे से एक विशेष विमान के जरिए बेल्लारी की तोरानागल हवाई पट्टी गए। वहां से वह बगलकोट, रायचूर, विजयपुरा और यादगीर गए, ताकि हालात का जायजा लिया जा सके।

कृष्णा, मालाप्रभा, मार्कण्डेय नदियां और कई अन्य छोटी नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण बेलगावी, बगलकोट, रायचूर, विजयपुरा और यादगीर में हजारों हेक्टेयर जमीन जलमग्न हो चुकी है। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के निदेशक जी एस श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि महाराष्ट्र के कोयना और चार अन्य बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। इसकी वजह से कर्नाटक में कृष्णा नदी पर स्थित अलमाटी बांध और ऊपरी क्षेत्रों में तीन-चार बराज पूरी तरह से भर गए और इसलिए अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़