कर्नाटक में बाढ़ के कोहराम के बाद भड़के मोइली, बोले- एक व्यक्ति वाली सरकार हो गई है निष्क्रिय

yeddyurappas-one-man-government-has-become-dormant-says-veerappa-moily
[email protected] । Aug 8 2019 7:51PM

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि कहा कि बी एस येदियुरप्पा की एक व्यक्ति वाली सरकार निष्क्रिय हो गई है।

बेंगलुरू। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा कि जिस वक्त राज्य भीषण बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है उस वक्त वह उपायुक्तों, पुलिस अधिकारियों तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के अंधाधुंध तबादलों में व्यस्त हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कार्यकाल और तैनाती पर अनिश्चितता से राज्य के अहम अधिकारी निराश हैं और बेहद दबाव में हैं। उन्होंने कहा कि बी एस येदियुरप्पा की एक व्यक्ति वाली सरकार निष्क्रिय हो गई है।भारत सरकार कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है क्योंकि उन्होंने किसी तरह का कोई सहयोग नहीं दिया है अथवा बचाव दल या स्थिति का आकलन करने के लिए किसी दल को नहीं भेजा है। सत्ता छीनने के दो सप्ताह बाद भी सरकार दिशाहीन है।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के भाजपा नेताओं ने की शाह से मुलाकात, सरकार गठन पर की चर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव और पुनर्वास कार्यक्रम बेतरतीब हैं और लगभग ठप हैं। मोइली ने कहा कि पीड़ितों की अनदेखी हो रही है और वे परेशान हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह भ्रमित है और लगभग ठप है। येदियुरप्पा की हवाई यात्रा पीड़ित परिवारों को किसी तरह की सांत्वना नहीं देगी। मोइली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर राजनीतिक दांव पेंच में लगे होने का आरोप लगाया और कहा कि उनके पास हवाई दौरा तक करने अथवा बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने का न तो वक्त है और न ही उन्हें कोई चिंता है। गौरतलब है कि कर्नाटक में अब तक कम से कम 44 हजार लोगों को बाढ़ प्रभावित तथा बारिश प्रभावित क्षेत्रों से हटाया गया हैं। इन घटनाओं में नौ लोग मारे गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़