दिल्ली में बारिश के बावजूद केंद्रीय मंत्रियों ने योग कार्यक्रमों में भाग लिया

[email protected] । Jun 21 2017 10:22AM

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ आज तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तमाम पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर एकत्र होकर योग किया।

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ आज तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तमाम पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर एकत्र होकर योग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में देशव्यापी समारोह का नेतृत्व किया। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी योग के कई आसन किए। दिल्ली में सेंट्रल दिल्ली के खुले पार्कों, पूर्वी नगर निगम पार्कों और विशाल उद्यानों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, विजय गोयल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी योग कार्यक्रमों में शिरकत की। राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद और वरिष्ठ भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने भी इस मौके पर योग करते दिखे। कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में बुजुर्ग और युवा रंग बिरंगे परिधानों में योग के आसन करते दिखे। यहां योग दिवस के उपलक्ष्य में यातायात बाधित कर दिया गया था। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में छह प्रमख मार्गों लोधी गार्डन, नेहरू प्लेस, तालकटोरा गार्डन और इंडिया गेट पर चिल्ड्रेन पार्क पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव पारित किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़