स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर! योगी आदित्यनाथ ने दी स्कॉलरशिप की सौगात

yogi adityanath
एकता । Dec 2 2021 4:37PM

कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के दो छात्रों से सीधा संवाद भी किया।

उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति वितरण योजना के तहत दी जाने वाली राशि भेजने का काम आज किया गया। लखनऊ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के दो छात्रों से सीधा संवाद भी किया।

लखनऊ विकास भवन के एनआइसी में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज के 12 छात्रों के साथ डीएम चंद्र विजय सिंह, सीडीओ चर्चित गौड़ और जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर तिवारी मौजूद रहें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव आते ही कार्यक्रम शुरू किया गया। मुख्यमंत्री ने  संवाद के दौरान पहले मुरादाबाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा की पढाई कर रहे प्रणव मिश्रा से बात की। उन्होंने प्रणव से पूछा कि छात्रवृत्ति से उन्हें क्या मदद मिली। इस पर गाजीपुर के रहने वाले प्रणव मिश्रा ने बताया कि वह होस्टल में रहकर पढाई कर रहे हैं। छात्रवृत्ति की राशि से वह अपने कालेज की फीस भरने के साथ ही किताबें खरीदते हैं।

इसे भी पढ़ें: आप सोच भी नहीं सकते यह है दुनिया का सबसे महंगा शहर, जानिए भारत कौन से लिस्ट में शामिल

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिसवां बाजार महाराजगंज के छात्र अतुल सिंह से बात की। मुख्यमंत्री ने अतुल से पूछा कि फिरोजाबाद में कैसे पढ़ रहे हैं। इसपर अतुल सिंह ने बताया कि वह ग्लास एंड सिरेमिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की पढाई कर रहे हैं काउंसलिंग के जरिए यहां आए हैं। मुख्यमंत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि फिरोजाबाद तो ग्लास आइकॉन के लिए प्रसिद्ध है और आप यहां इसी विद्या से जुड़ी पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने अतुल सिंह को शुभकामनाएं और बधाई भी दी। इस दौरान जिला अल्प संख्या कल्याण अधिकारी जितेंद्र सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह, पालीटेक्निक कॉलेज के लेक्चरर रविंद्र कुमार, प्रदीप पांडे, मुसद्दक हुसैन, सर्वेश आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's Newsroom। IGI एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, करना पड़ रहा है लंबा इंतजार

उत्तर प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति का वितरण आमतौर पर अक्टूबर में और जनवरी में करती है। पहले चरण की छात्रवृत्ति का वितरण 2 अक्टूबर को सरकार द्वारा कर दिया गया था। लगभग डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई थी। दूसरे चरण की छात्रवृत्ति जनवरी में बाँटी जानी थी पर उत्तर प्रदेश विधानसभा को देखते हुए सरकार ने पहले ही बचे हुए छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति बाँट दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़