लोकलुभावन नहीं बल्कि लोक कल्याणकारी है उत्तर प्रदेश का बजट: योगी आदित्यनाथ

yogi-adityanath-speaks-on-uttar-pradesh-budget
[email protected] । Feb 7 2019 5:13PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकलुभावन नहीं बल्कि लोक कल्याणकारी योजनायें सामने आनी चाहिये जो सही मायने में एक गरीब को उसका हक दिला सके।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पेश किया गया बजट लोकलुभावन नहीं बल्कि लोककल्याणकारी है। प्रदेश के हित में जो आवश्यक है उस प्रकार के बजट का प्रावधान किया गया है। यह 'सबका साथ, सबका विकास' के मूलमंत्र को साकार करने वाला है। राज्य विधानसभा में बृहस्पतिवार को पेश किये गये वर्ष 2019—20 के बजट के बाद संवाददाता सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास का यह सबसे बड़ा विकासोन्मुखी बजट प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएगा।

उन्होंने कहा कि लोकलुभावन नहीं बल्कि लोक कल्याणकारी योजनायें सामने आनी चाहिये जो सही मायने में एक गरीब को उसका हक दिला सके। गरीब को चाहिये आवास, गरीब को चाहिये सम्मानजनक जीवन जीने के लिये बुनियादी सुविधायें, गरीब को चाहिये रसोई गैस का सिलेंडर, गरीब को चाहिये विद्युत कनेक्शन, गरीब को चाहिये अपने घर में शौचालय, गरीब को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा के साथ-साथ सस्ते में खादयान्न की सुविधा, पढाई की सुविधा तथा रोजगार की सुविधा चाहिये। हर एक चेहरे पर खुशहाली लाने के लिये यह बजट सक्षम है। इसलिये इसे लोकलुभावन के बजाय लोक कल्याणकारी बजट कहें।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ को बंगाल में उतार कर भाजपा ने चली है दोहरी चाल

उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुशासन को देखकर बनाये गये बजट में किसान, नौजवान, महिलाओं और बेरोजगार समेत सबका ख्याल रखा गया है। यह 'सबका साथ, सबका विकास' को मूर्तरूप देगा। हमारे पास केंद्र सरकार की जो योजनायें हैं उनमें प्रदेश की विकास योजनाओं के साथ जोड़कर काम करेंगे तो सही मायने में गरीब लोगों के सपनों को साकार करने में सक्षम होगा। उन्होंने वर्ष 2019—20 के बजट को 'सबका साथ, सबका विकास' के मूलमंत्र को साकार करने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण विभाग समेत विभिन्न विभागों के बजट में कई गुना वृद्धि हुई है। यह बजट पिछले बजट से 11.98 प्रतिशत ज्यादा है। योगी ने कहा कि यह बजट नौजवान, किसान, महिला सबका ध्यान रखने वाला है। वित्त विभाग को एक विकास मुखी बजट पेश करने के लिए बधाई देता हूं। योगी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में आज तक का सबसे बड़ा बजट है। ये बजट 11.98% पिछली बार से बढ़ा है। यह बजट प्रदेश के प्रत्येक तबके को ध्यान में रखकर दिया गया है। पहले सिर्फ पांच जिलों में बिजली दी जाती थी पर हमने सभी 75 जिलों में समान रूप से बिजली पहुंचे, इसके लिए काम किया है। इस बजट में बिजली विभाग के लिए 20.21% बजट को बढ़ाया है। सरकार का प्रयास प्रत्यके घर को बिजली से रोशन करना है।

इसे भी पढ़ें: बजट को लुभावना बताते हुए बोलीं मायावती, जनता के लिए जनहित का कार्य ही महत्वपूर्ण

योगी ने कहा कि सामयिक विवाह योजना पर भी हमने बजट दिया है। पेंशन योजना की राशि को हमने 400 से 500 किया है। विधवा पेंशन के लिए हमने उम्र की सीमा हटा दी है। हम प्रदेश के अंदर तीन नये विश्वविद्यालय बनाने जा रहे हैं। इसमें से लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि तथा सहारनपुर जिले में एक विश्वविद्यालय और एक आयुष विवि की स्थापना की जा रही है। जिले बलरामपुर में सेटेलाइट सेंटर के लिए भी हमने बजट में व्यवस्था की है। पीएसी की तीन नई महिला बटालियन के लिए भी हमने व्यवस्था की है। कानपुर और आगरा जिलों में मेट्रो परियोजना के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है। कुशीनगर और जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट व अयोध्या में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए भी बजट दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है। इसमें हर मंडल में ऐसे बच्चों के लिय आवासीय विद्यालय बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत काम के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है। कन्या सुमंगला योजना नाम से योजना की हमने शुरूआत की है। नौजवानों का भी ध्यान बजट में दिया गया है। माटी कला योजना का भी ध्यान बजट में रखा गया है। हमने व्यापारी दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से 10 लाख रुपये की है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम चाहते हैं कि उप्र के मदरसों का भी आधुनीकीकरण हो, इसलिये मदरसों के लिये भी बजट की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह पुलिस के आधुनिकीकरण व अवस्थापना के लिये भी व्यवस्था की गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़