बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की हुई एंट्री, कैमूर और अरवल में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

Yogi Adityanath

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार की सुबह लखनऊ हवाईअड्डे से बिहार के पटना के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार और बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे। मुख्‍यमंत्री मंगलवार को तीन जबकि बुधवार को भी तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। संबंधित आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार की सुबह लखनऊ हवाईअड्डे से बिहार के पटना के लिए प्रस्‍थान करेंगे। पटना से हेलीकॉप्‍टर से वह कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जद यू-भाजपा गठबंधन के उम्‍मीदवार के पक्ष में जनसभा करने जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में 18 रैलियों को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा अरवल जिले के अरवल विधानसभा क्षेत्र में दोपहर को शुरू होगी जबकि तीसरी जनसभा रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में होगी। मुख्‍यमंत्री शाम साढ़े पांच बजे तक लखनऊ वापस लौट आएंगे। सूत्रों ने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बुधवार की सुबह भी पटना जाएंगे जहां से वह अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करने हेलीकॉप्‍टर से जाएंगे और शाम तक वापस लखनऊ लौट आएंगे। कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार को मुख्‍यमंत्री पटना पहुंचेंगे जहां से वह जमुई जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: राजनीति छोड़ने के सवाल पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, न तो मैं थका हूं, और न ही रिटायर हूं 

उन्होंने जानकारी दी कि मुख्‍यमंत्री पूर्वाह्न 11 बजे जमुई जिले के जमुई हाईस्‍कूल स्‍टेडियम में जमुई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-जदयू गठबंधन के उम्‍मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। जमुई के बाद वह अपराह्न एक बजे भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी तीसरी जनसभा पटना जिले के पलिगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ढाई बजे से शुरू होगी। इसके बाद शाम को उनकी लखनऊ वापसी होगी। सूत्रों ने कहा कि आगे भी बिहार में मुख्‍यमंत्री की जनसभाएं प्रस्‍तावित हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़