''रामराज'' स्थापित करना चाहते हैं योगी, बोले- वंचित वर्गों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

yogi-adityanath-wants-to-establish-ramraj-in-uttar-pradesh
[email protected] । Dec 26 2018 9:50AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 479 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित किया और कहा कि हम समाज के वंचित वर्गों को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर राम राज की अवधारणा को साकार करना चाहते हैं।

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि वह समाज के सभी वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर ‘राम राज’ की सोच को साकार करना चाहते हैं। योगी ने यहां 479 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘हम समाज के वंचित वर्गों को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर राम राज की अवधारणा को साकार करना चाहते हैं।‘

इसे भी पढ़ें: लखनऊ स्थित लोकभवन में लगेगी अटल की 25 फुट ऊंची प्रतिमा

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को आवास, रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना इत्यादि का लाभ दिया जा रहा है। पिछली सरकारों ने जनता को ये सुविधाएं उपलब्ध कराने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि हर जाति, समुदाय, धर्म के लोगों और क्षेत्र को विकास चाहिये ताकि जीवन-स्तर में सुधार हो। वे लोग जो नकारात्मक राजनीति करते हैं और देश को जाति, धर्म तथा भौगोलिकता के आधार पर बांटते हैं, वे दरअसल लोकतंत्र को छल रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़